- कादम्बरी (शुकनासोपदेश)
- शिवराजविजयम् (प्रथम निःश्वास)
- किरातार्जुनीयम् (प्रथम सर्ग)
- अभिज्ञानशाकुन्तलम् (चतुर्थ अङ्क)
- उत्तररामचरितम् (तृतीय अङ्क)
- मेघदूतम् (सम्पूर्ण)
- नीतिशतकम् (सम्पूर्ण)
इस ब्लॉग में संस्कृत से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामग्री उपलब्ध है।
शनिवार, 27 जुलाई 2024
UP TGT Syllabus
सोमवार, 29 अप्रैल 2024
CTET Notes
- वृद्धि को मापा जा सकता है ।
- एक बच्चे की वृद्धि मुख्य रूप से शारीरिक विकास से संबंधित होती है जो कि जीवन भर मनुष्यों में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों को सन्दर्भित करती है।
- वृद्धि विशेष रूप से भौतिक आकार और जटिलता में वृद्धि को संदर्भित करता है ।
- इसमें ऊंचाई, वजन और समग्र अनुपात में वृद्धि शामिल है।
- इसमें हड्डी की लंबाई, मांसपेशी द्रव्यमान और अंग के आकार में परिवर्तन शामिल हैं ।
- वृद्धि का सम्बन्ध बच्चे के व्यक्तित्त्व के शारीरिक आयाम से है।
- शैशवावस्था में शारीरिक वृद्धि तीव्र होती है। किशोरावस्था में भी शारीरिक विकास तेजी से होता है लेकिन शैशवावस्था में यह किशोरावस्था की तुलना में तेज होता है ।
- वृद्धि और विकास की दर एक समान नहीं होती है।
- वृद्धि एक सक्रिय गतिशील प्रक्रिया है जिसमें मात्रात्मक परिवर्तन शामिल है।
- मात्रात्मक रूप से मापने को वृद्धि कहा जाता है जो विकास की एक सबसेट है।
- वृद्धि बाल्यावस्था का एक महत्त्वपूर्ण गुण है। वृद्धि की प्रक्रिया भ्रूण के गर्भाधान से शुरू होती है और किशोरावस्था तक जारी रहती है, जब बच्चा वयस्कता में परिपक्व होता है।
- प्रारंभिक बाल्यावस्था लगभग 2 से 6 वर्ष की आयु की अवधि है । मध्य बाल्यावस्था लगभग 6 से 12 वर्ष की आयु की अवधि है ।
- प्रारंभिक बाल्यावस्था में वृद्धि धीमी हो जाती है और सोच कुछ हद तक आत्मकेंद्रित हो जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बच्चे अभी भी अपने आसपास की दुनिया और उसमें अपने स्थान के बारे में सीख रहे हैं।
- वृद्धि वजन, ऊंचाई और आकार में परिवर्तन के संदर्भ में निरंतर है ।
- प्रारंभिक बाल्यावस्था में वृद्धि स्थिर है और सोच कुछ हद तक आत्मकेंद्रित है, जबकि मध्य बाल्यावस्था में वृद्धि धीमी और सोच तार्किक है।
- प्रथम दाँत निकलने (दिखने) की औसत आयु लगभग 7 महीने होती है, हालांकि कुछ शिशुओं के प्रथम दाँत पहले या बाद में आ सकते हैं।
- निचले केंद्रीय कृन्तक, जो निचले जबड़े पर सामने के दो दाँत होते हैं, आमतौर पर सबसे पहले निकलते हैं।
- बाल विकास - जन्म से 18 वर्ष और मानव विकास - जन्म से मृत्यु तक होता है।
- निर्भरता से स्वायत्ता की ओर जाना विकास है।
- विकास जीवन में बढ़ने, बदलने और परिपक्व होने की प्रक्रिया है।
- विकास परिवर्तनों की एक श्रृंखला है, जो परिपक्वता और अनुभव के परिणामस्वरूप एक क्रमबद्ध, अनुमानित स्वरूप में होती है।
- विकास परिवर्तनीय है।
- विकास प्रसव पूर्व या जन्मपूर्व अवस्था (Womb to tomb) से शुरु होती है और व्यक्ति की मृत्यु तक चलती है।
- विकास कई प्रकार का होता है, जैसे भावनात्मक विकास, सामाजिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, शारीरिक विकास, नैतिक विकास आदि।
- विकास से तात्पर्य अंगों के बेहतर और संवर्धित कार्य के लिए संरचना में वृद्धि से है।
- विकास में बच्चे की परिपक्वता की ओर यात्रा की पूरी प्रक्रिया शामिल होती है, जिसमें मात्रात्मक (विकास) और गुणात्मक (संज्ञानात्मक, भावनात्मक, सामाजिक) दोनों परिवर्तन शामिल होते हैं।
- विकासः आनुवंशिकता एवं वातावरण की अंतःक्रिया का परिणाम है। जो कि निम्न कारकों पर निर्भर है - आनुवंशिक बनावट, भौतिक वातावरण तथा सामाजिक सांस्कृतिक कारक।
- विकास - अंतःक्रिया की प्रक्रिया, विषमरूपता स्वरूप का अनुसरण, अनुमानित और अनुक्रमिक, बहुआयामी, विकास दर भिन्न, पूर्वकथनीय, संचयी, सामान्य से विशिष्ट।
- एक बच्चे के विकास की प्रगति को उसी उम्र के बच्चों के विकास की दर से तुलना करके सटीकता से मापा नहीं जा सकता है, क्योंकि विकास एक बहुमुखी प्रक्रिया है जिसमें वृद्धि के साथ साथ अन्य अनेक बातें समाहित रहती हैं।
- विकास के फलस्वरूप व्यक्ति में नवीन क्षमताएं प्रकट होती हैं।
- विकास का स्वरूप व गति सभी बच्चों के लिए एक समान नहीं होता है, क्योंकि यह बालकों की व्यक्तिगत भिन्नताओं से प्रभावित होता है। साथ ही सांस्कृतिक परिवेश में भी बदलता रहता है।
- ज्ञानेन्द्रियों से सीखता है ।
- गति क्रिया (Motor Action) करके सीखेगा, प्याजे का भी कहना है।
- खतरा भरा होता है (Sensitive Period)
- Physical Development./Mental Development, तेज होता है।
- खिलौना आयु (toy age) (Play age), एरिक इरिक्सन (Erikson)
- Fastest Language Development
- नकल करके सीखना
- भाषा विकास के लिए पूर्व बाल्यावस्था Sensitive/Critical/Fastest Language Development
- Physical Development, Fastest (After Birth), Socialization is also rapid.
- टोली अवस्था (Gang age), Game age/Sports
- Elementary school age, Long term friendshp age
- Physical Development Slow
- Pseudo Maturity (मिथ्या परिपक्वता)
- Motor Development Fastest.
- Latency Stage (सुष्पता अवस्था) - फ्रॉयड
- Industry vs Inferiority - Erikson
- Concrete operational - Piaget
- परिवर्तन का काल (Transitional Period) (संक्रमण काल)
- स्वर्णिम काल, तनाव और तूफान की अवस्था, Leadership skills, Lacks Emotional Stability, Bridge Period, Adolescent Egocentrism, spring Season (बसंत काल)
- Identity Crisis का अर्थ है कि बच्चा यह ढूंढ रहा है मैं हूँ, कौन ? - एरिक इरिक्सन के अनुसार
- मस्तकोधमुखी (Cephalocaudal): मस्तिष्क से पैरों की ओर । गामक विकास (motor development)
- समीप-दूराभिमुख (Proximodistal) : समीपस्थ से दूरस्थ/केन्द्र से परिधि की ओर/रीढ़ की हड्डी से भुजाओं, हाथों तथा अंगुलियों की ओर/अन्दर से बाहर की ओर।
- प्रत्येक जीव अपनी जाति के समान विकास प्रतिमान का अनुसरण करता है। जैसे - हाथी का बच्चा हाथी के जैसा ही दिखाई देता है चाहे आकार छोटा हो या बड़ा। (Each organism follows the same development pattern of its species.)
- विकास एक निश्चित क्रम के अनुसार होता है, जैसे जीवन का प्रारम्फ भ्रूणावस्था से होता है उसके बाद क्रमशः शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था, प्रौढ़ावस्था एवं वृद्धावस्था आती है।
- इसी प्रकार सभी बालक पहले पलटना सीखते हैं, उसके बाद क्रमशः बैठना, घुटनों के बल चलना, खड़ा होना, चलना तथा दौड़ना सीखता है।
- एक ही जाति के दो जीवों का विकास क्रम समान होता है, किन्तु उन दोनों जीवों में विकास की गति ेवं दर हमेशा एक समान नहीं रहती है, यह भिन्न-भिन्न अवस्थाओं के अनुसार परिवर्तित होती रहती है। जैसे- मनुष्य में शैशवावस्था में वृद्धि एवं विकास की दर तीव्र होती है तथा बाल्यावस्था में मंद हो जाती है एवं किशोरावस्था आने पर विकास की गति पुनः तीव्र हो जाती है एवं प्रौढ़ावस्था में एक बार फिर मंद हो जाती है।
- Researchers have fond that the relationship between creativity and intelligence is positive, अर्थात् हर एक तेज IQ वाला बच्चा रचनात्मक हो, यह आवश्यक नहीं है।
- सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
- अवलोकन का सिद्धान्त (Observational learning)
- अप्रत्यक्षात्मक का सिद्धान्त
- प्रेक्षणात्मक का सिद्धान्त
- निर्देशन का सिद्धान्त
- अनुकरण का सिद्धान्त (Imitation)
मंगलवार, 5 मार्च 2024
पीजीटी 2019 प्रश्नपत्र
प्रश्न 1- यथा गौस्तथा गवयः यह उदाहरण है -
(a) उपमान का (b) अनुमान का (c) प्रत्यक्ष का (d) अभाव का
उत्तर - उपमान का
प्रश्न 2 - चतुर्वर्गफलप्राप्तिः यह काव्य प्रयोजन स्वीकृत है -
(a) दण्डी द्वारा (b) विश्वनाथ द्वारा (c) मम्मट द्वारा (d) आनन्दवर्धन द्वारा
उत्तर - विश्वनाथ द्वारा
प्रश्न 3 - काव्यप्रकाश के अनुसार श्लेष अलंकार के भेद हैं -
(a) दश (b) आठ (c) ग्यारह (d) सात
उत्तर - आठ
प्रश्न 4- द्रक्ष्यति यह धातु रूप है -
(a) दृक्ष धातु का लट् लकार का प्र. ए.
(b) दृश् धातु का लृट् लकार का प्र.पु.ए.
(c) पश्य धातु का लट् लकार का प्र.ए.
(d) द्रक्ष्य धातु का लोट् लकार का प्र.ए.
उत्तर - दृश् धातु का लृट् लकार का प्र.ए.
प्रश्न 5- याच् में शानच् प्रत्यय होने पर रूप बनता है -
(a) याचन् (b) याचयन्ती (c) याचशान् (d) याचमानः
उत्तर - याचमानः
प्रश्न 6- कुन्ती में ढक् प्रत्यय के योग से रूप बनता है -
(a) कुन्ताढः (b) कौन्तेयः (c) कुन्तीढः (d) कौन्तेयाढ्यः
उत्तर - कौन्तेयः
प्रश्न 7- कादम्बरी कथामुख में वर्णन हुआ है -
(a) हारीताश्रम का (b) अगस्त्याश्रम का (c) जाबाल्याश्रम का (d) उपर्युक्त तीनों का
उत्तर - उपर्युक्त तीनों का
प्रश्न 8 - करोति कस्य नाह्लादं कथा कान्तेव भारती यह उक्ति किस कवि की है -
(a) शूद्रक की (b) त्रिविक्रमभट्ट की (c) कालिदास की (d) शूद्रक की
उत्तर - त्रिविक्रमभट्ट की
प्रश्न 9 - त्रिविक्रमभट्ट ने नलचम्पू में सबसे पहले स्तवन किया है -
(a) भगवान शंकर का (b) कामदेव का (c) विष्णु देवता का (d) गिरिसुता का
उत्तर - भगवान् शंकर का
प्रश्न 10 - गतं तिरश्चीनमनूरुसारथेः में अनूरुसारथेः पद का अर्थ है -
(a) हविर्भुक् का (b) सूर्य का (c) नारद का (d) कृष्ण का
उत्तर - सूर्य का
प्रश्न 11- हरत्यघं सम्प्रति हेतुरेष्यतः यह पद्यांश है -
(a) मृच्छकटिकम् का
(b) श्रीमद्भगवद्गीता का
(c) शिशुपालवधम् का
(d) कीरातार्जुनीयम् का
उत्तर - शिशुपालवधम् का
प्रश्न 12- दरिद्रता के वर्णन से पूर्ण रूपक रचित किया है -
(a) माघ ने (b) शूद्रक ने (c) बाणभट्ट ने (d) त्रिविक्रमभट्ट ने
उत्तर - शूद्रक ने
प्रश्न 13- प्रवर्ततां प्रकृतिहिताय पार्थिवः यह भरतवाक्य किस नाटक में प्रयुक्त हुआ है -
(a) मृच्छकटिक में (b) नलचम्पू में (c) अभिज्ञानशाकुन्तलम् में (d) उत्तररामचरितम् में
उत्तर - अभिज्ञानशाकुन्तलम् में
प्रश्न 14 - ब्रह्मजिज्ञासा के साधन चतुष्टय में निम्न में से किसका ग्रहण नहीं हुआ है -
(a) इहामुत्रार्थफलभोगानुराग
(b) शमादिषट्कसम्पत्ति
(c) मुमुक्षत्व
(d) नित्यानित्यवस्तुविवेक
उत्तर - इहामुत्रार्थफलभोगानुराग
प्रश्न 15 - सांख्य मत में कौन सा प्रमाण स्वीकार नहीं किया गया -
(a) दृष्ट (b) अनुमान (c) आप्त (d) अर्थापत्ति
उत्तर - अर्थापत्ति
प्रश्न 16 - निम्न में से कौन सा सिद्धान्त श्रीमद्भगवद्गीता में नहीं कहा गया है -
(a) आत्मा की नित्यता (b) सांख्ययोग सिद्धान्त
(c) पुनर्जन्मसिद्धान्त (d) अधर्मोत्थान सिद्धान्त
उत्तर - अधर्मोत्थान सिद्धान्त
प्रश्न 17- राजा नल की नगरी का नाम था -
(a) अवन्ती (b) विशाला (c) निषधा (d) काशी
उत्तर - निषधा
प्रश्न 18 - राजा नल की कथा किस ग्रन्थ में नहीं है -
(a) स्कन्द पुराण में (b) विक्रमांकदेवचरित में
(c) रामायण में (d) मत्स्य पुराण में
उत्तर - विक्रमांकदेवचरित
प्रश्न 19 - राजा नल के मंत्री का नाम था -
(a) विदध (b) बालाहक (c) श्रुतिशील (d) बाहुक
उत्तर - श्रुतशाील
प्रश्न 20 - बृहत्कथामञ्जरी का विभाजन है -
(a) उच्छवासों में (b) लम्बको में (c) लावाणकों में (d) निःश्वासों में
उत्तर - लम्बकों में
प्रश्न 21 - यष्टयः प्रविशन्ति में लक्षणा है -
(a) शुद्धा सारोपा (b) लक्षणलक्षणा (c) उपादान लक्षणा (d) गौणी साध्यवसाना
उत्तर - उपादान लक्षणा
प्रश्न 22 - शिशुपाल की कथा का आधार हैै -
(a) श्रीमद्भगवद्गीता (b) महाभारत (c) विष्णुपुराण (d) दशावतार
उत्तर - (b)
प्रश्न 23- पञ्चतन्मात्राओं से उत्पत्ति होती है -
(a) पञ्च मकारों की (b) पञ्च प्राणों की
(c) पञ्च इन्द्रियों की (d) पञ्च महाभूतों की
उत्तर - (d)
प्रश्न 24 - शिशुपालवध में हिरण्यगर्भाङ्गभूः कहा गया है -
(a) नारद को (b) बलराम को (c) गर्ग को (d) श्रीकृष्ण को
उत्तर - (a)
प्रश्न 25 - व्यायोग मेंं नायक होता है -
(a) धीरोद्धत (b) धीरप्रशान्त (c) धोरोदात्त (d) धीरललित
उत्तर - (a)
प्रश्न 26 - किस ग्रन्थ की गणना बृहत्त्रयी के अन्तर्गत नहीं है -
(a) किरातार्जुनीयम् (b) रघुवंशम् (c) नैषधीयचरितम् (d) शिशुपालवधम्
उत्तर - (b)
प्रश्न 27 - निम्नलिखित में से जो न्यायसूत्रकार के मत में नहीं है -
(a) अनुमान (b) परोक्ष (C) उपमान (d) प्रत्यक्ष
उत्तर - (b)
प्रश्न 28 - नीचे लिखे गये ग्रन्थों में कौन सा ग्रन्थ काव्यशास्त्र का नहीं है -
(a) ध्वन्यालोक (b) कविकण्ठाभरण (c) सरस्वतीकण्ठाभरण (d) कविकर्णाभरण
उत्तर - (d)
प्रश्न 29- विश्वपा शब्द के पञ्चमी एकवचन का रूप है -
(a) विश्वपाः (b) विश्वपा (c) विश्वपः (d) विश्वपि
उत्तर - (c)
प्रश्न 30- 'अथवानार्यः परदारव्यवहारः' यह उक्ति है-
(a) माधव्य की (b) दुष्यन्त की (c) कण्व की (d) शारद्वत की
उत्तर - (b)
प्रश्न 31. वेदान्तसार के अनुसार प्रयोजन है -
(a) अभ्युदयलाभ (b) पाण्डित्य सम्पादन
(c) दुःखनिवृत्ति (d) अज्ञाननिवृत्ति और स्वस्वरूपानन्दावाप्ति
प्रश्न 32. 'गुणः खलु अनुरागस्य कारणम्' यह उक्ति है -
(a) शकार की (b) चारुदत्त की (c) मैत्रेय की (d) वसन्तसेना की
उत्तर - (d)
प्रश्न 33- निर्वात दीपवत् अचलत्व होता है -
(a) निर्विकल्पक समाधि का (b) सगुण ब्रह्म का
(c) जीव का (d) सविकल्पक समाधि का
उत्तर - (d)
प्रश्न 34. वेदान्तसार में लिङ्गशरीर है -
(a) पञ्चदशावयव (b) एकादशावयव
(c) सप्तदशावयव (d) षोडशावयव
उत्तर - (c)
प्रश्न 35. "अर्थे सत्यर्थभिन्नानां वर्णानां सा पुनः श्रुतिः" यह लक्षण है -
(a) उपमा का (b) श्लेष का
(c) अनुप्रास का (d) यमक का
उत्तर - (d)
प्रश्न 36- विश्वनाथ के मतानुसार हास्य होता है -
(a) द्विविध। (b) षड्विध
(c) त्रिविध (d) चतुर्विध
उत्तर - (b)
प्रश्न 37. "गुणाः पूजास्थानं गुणिषु न च लिङ्गं न च वयः" यह सूक्ति किस ग्रन्थ से है -
(a) उत्तररामचिरतम् (b) मालविकाग्निमित्रम्
(c) मृच्छकटिकम् (d) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
उत्तर - (a)
प्रश्न 38. "पक्वः" में प्रत्यय है -
(a) क्त (b) क्तवतु (c) घञ् (d) यत्
उत्तर - (a)
प्रश्न 39. संस्कृत भाषा में निम्नलिखित में से दीर्घ नहीं होता है -
(a) इकार का (b) अकार का (C) लृकार का (d) ऋकार का
उत्तर - (c)
प्रश्न 40. "द्वियमुनम्" में समास है -
(a) द्विगु (b) द्वन्द्व (c) तत्पुरुष (d) अव्ययीभाव
उत्तर - (d)
प्रश्न 41. "वज्रादपि कठोराणि मृदूनि कुसुमादपि" यह सुभाषित है -
(a) उत्तररामचरितम् (b) वेणीसंहारम्
(c) रघुवंशम् (d) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
उत्तर - (a)
प्रश्न 42. चार्वाक दर्शन में कितने प्रमाण हैं -
(a) 1 (b) 3 (c) 5 (d) 4
उत्तर - (a)
प्रश्न 43. चण्डीशतक के रचयिता कौन हैं -
(a) रामानुजाचार्य (b) बाणभट्ट (c) मयूरभट्ट (d) भर्तृहरि
उत्तर - (B)
प्रश्न 44. साक्षात् संकेतित अर्थ की बोधक शक्ति है -
(a) व्यञ्जना (b) लक्षणा (c) अभिधा (d) तात्पर्या
उत्तर - (c)
प्रश्न 45. एक मात्र वर्ण "दकार" का प्रयोग करते हुए जिस महाकवि ने गद्य निर्मित किया है वे हैं -
(a) भवभूति (B) माघ (c) कालिदास (d) भारवि
उत्तर - (b)
प्रश्न 46. श्रीमद्भगवद्गीता के द्वितीय अध्याय का नाम है -
(a) ज्ञानकर्मसंन्यासयोग (b) कर्मसंन्यासयोग
(c) कर्मयोग (d) सांख्ययोग
उत्तर - (d)
प्रश्न 47. नलचम्पू महाभारत के किस पर्व से सम्बन्धित है -
(a) वनपर्व (b) सभापर्व (c) भीष्मपर्व (d) द्रोणपर्व
उत्तर - (a)
प्रश्न 48. आचार्य मम्मट द्वारा स्वीकृत रसदोषों की संख्या है -
(a) ग्यारह (b) तेरह (c) बारह (d) चौदह
उत्तर - (b)
प्रश्न 49. शकुन्तला की अँगूठी किस स्थान पर गिरी थी -
(a) कण्वाश्रम (b) शचीतीर्थ (c) प्रभासतीर्थ (d) सोमतीर्थ
उत्तर - (b)
प्रश्न 50. "उगित्श्च" सूत्र से किस प्रत्यय का विधान होता है -
(a) ति का (b) ङीप् का (c) ङीष् का (d) ङीन् का
उत्तर - (b)
प्रश्न 51. नलचम्पू में जो अलङ्कार बहुलता पूर्वक प्रयुक्त हुआ है -
(a) श्लेष (b) रूपक (c) अनुप्रास (d) यमक
उत्तर - (a)
प्रश्न 52. "ग्रामं गच्छन् तृणं स्पृशति" यहाँ तृण में किस सूत्र से द्वितीया विभक्ति होती है -
(a) कर्मणि द्वितीया (b) अकथितं च
(c) कर्तुरीप्सिततमं कर्म (d) तथायुक्तं चानीप्सितम्
उत्तर - (a)
प्रश्न 53. "बोध्यबोधकभावलक्षणः" किसको अभिव्यक्त करता है -
(a) सम्बन्ध को (b) प्रयोजन को
(c) अधिकारी को (d) विषय को
उत्तर - (a)
प्रश्न 54. महाकवि कालिदास उपमा के सम्राट् हैं तो बाण परिसंख्या के, इस कथन के कथनकार हैं -
(a) डॉ. रमाशङ्कर त्रिपाठी (b) डॉ. जनार्दन पाण्डेय
(c) डॉ. अवनीश कुमार (d) डॉ. विश्वेश्वर
उत्तर- (a)
प्रश्न 55. वैशेषिकदर्शन में प्रमाण के कितने भेद उपदिष्ट हैं -
(a) 5 (b) 4 (c) 6 (d) 2
उत्तर - (d)
प्रश्न 56. आरोपित शब्द व्यापार का दूसरा नाम है -
(a) अभिधा व्यापार (b) लक्षणा व्यापार
(c) व्यञ्जना व्यापार (d) तात्पर्या व्यापार
उत्तर - (b)
प्रश्न 57. "अहो दुरन्ता बलवद्विरोधिता" यह सूक्ति है -
(a) रघुवंश में (b) किरातार्जुनीयम् में
(c) कुमारसंभवम् में (d) शिशुपालवधम् में
उत्तर- (b)
प्रश्न 58. भाषाविज्ञान के अर्थपरिवर्तन कारणों में जो कारण नहीं है वह है -
(a) अर्थव्यञ्जकता (b) अर्थसङ्कोच
(c) अर्थविस्तार (d) अर्थविपर्यय
उत्तर - (a)
प्रश्न 59. राजा शूद्रक की राजधानी थी -
(a) विदिशा (b) अयोध्या (c) धारानगरी (d) उज्जयिनी
उत्तर - (a)
प्रश्न 60. "वर्णसाम्यमनुप्रासः" यह अनुप्रास अलङ्कार का लक्षण है -
(a) चन्द्रालोक के अनुसार (b) साहित्यदर्पण के अनुसार
(c) काव्यप्रकाश के अनुसार (d) अलङ्कारसर्वस्व के अनुसार
उत्तर - (c)
प्रश्न 61. "मलिनमपि हिमांशोर्लक्ष्म लक्ष्मीं तनोति" यहाँ पर 'लक्ष्म' और 'लक्ष्मी' का अर्थ है -
(a) चिह्न और शोभा (b) अमृत और छवि
(c) लक्ष्म और लक्ष्मी देवी (d) लाक्षा और विष्णुपत्नी
उत्तर - (a)
प्रश्न 62. "पाणिपादम् में समास है -
(a) इतरेतरद्वन्द्व (b) समाहारद्वन्द्व (c) कर्मधारय (d) बहुव्रीहिः
उत्तर - (b)
प्रश्न 63. कर्मयोग का सिद्धान्त प्रतिपादित है -
(a) सांख्यतत्त्वकौमुदी में (b) वेदान्तसार में
(c) तर्कभाषा में (d) श्रीमद्भगवद्गीता में
उत्तर - (d)
प्रश्न 64. "नमस्तमै कृता येन रम्या रामायणी कथा" यह कहकर महर्षि वाल्मीकि का अभिवादन किया गया है -
(a) रामायण में (b) कादम्बरी में
(c) अभिज्ञानशाकुन्तलम् में (d) नलचम्पू में
उत्तर - (d)
प्रश्न 65. मृच्छकटिकम् की नायिका है -
(a) मालती (b) सागरिका (c) वसन्तसेना (d) मालविका
उत्तर - (c)
प्रश्न 66. प्रच्छ् धातु में क्त्वा प्रत्यय के योग से रूप बनता है -
(a) पृष्ट्वा (व) प्रच्छित्वा (c) प्रष्ट्वा (d) प्रच्छत्वा
उत्तर- (a)
प्रश्न 67. प्रत्यक्ष प्रमाण का अवगम होता है -
(a) अभाव से (b) शब्द से
(c) षोढा सन्निकर्ष से (d) अनुमान से
उत्तर - (c)
प्रश्न 68. "सत्कार्यवाद" सिद्धान्त उपलब्ध होता है -
(a) वेदान्तसार से (b) तर्कभाषा से
(c) सांख्यकारिका से (d) सिद्धान्तकौमुदी से
उत्तर - (c)
प्रश्न 69. "सुभाषितं हारि विशत्यधो गलान्नदुर्जनस्यार्करिपोरिवामृतम्" यह सूक्ति उद्धृत है -
(a) कादम्बरी से (b) नीतिशतकम् से
(c) शिशुपालवधम् से (d) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
उत्तर - (a)
प्रश्न 7. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के नान्दीपाठ में भगवान् शिव की मूर्तियाँ निर्दिष्ट
BPSC Bihar School Teacher & Headmaster TRE 2nd 2023 Question Paper
Middle School Teacher Class 6-8 Paper
Part - I (Language)
Directions (Q. Nos. 1 and 2) : Fill in the blanks with suitable articles like ‘a’, ‘an’ and ‘the’ :-
1. _____ beauty is a gift of God.
(A) The
(B) A
(C) An
(D) More than one of the above
(E) None of the above
2. Rajan is selected as _____ MBBS doctor.
(A) the
(B) a
(C) an
(D) More than one of the above
(E) None of the above
3. Which of the following is not a part of grocery store?
(A) Cereals
(B) Oil
(C) Leather
(D) More than one of the above
(E) None of the above
4. Which of the following is not a continent?
(A) Asia
(B) Australia
(C) Arab
(D) More than one of the above
(E) None of the above
5. If it is May, then the previous month was
(A) April
(B) March
(C) June
(D) More than one of the above
(E) None of the above
6. Spring comes before
(A) winter
(B) rain
(C) autumn
(D) More than one of the above
(E) None of the above
7. What we call the father of our mother?
(A) Grandfather
(B) Greatgrandfather
(C) Maternal grandfather
(D) More than one of the above
(E) None of the above
8. Sister’s daughter is called as
(A) niece
(B) sibling
(C) cousin
(D) More than one of the above
(E) None of the above
9. भाषा शब्द संस्कृत की किस धातु से बना है ?
(A) भाश से
(B) भाष्य से
(C) भाष से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10."पुरानी हिन्दी" नामकरण किसने किया ?
(A) इंशाल्लाह खाँ
(B) गिर्यसन
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. अपभ्रंश के प्रथम कवि हैं -
A) स्वयंभू
(B) सरहपाद
(C) पुष्पदन्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. हिन्दी भाषा की उत्त्पत्ति हुई है -
(A) प्राकृत से
(B) शौरसेनी अपभ्रंश से
(C) वैदिक संस्कृत से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. "हिन्दी भाषा का इतिहास" पुस्तक के लेखक हैं-
(A) धीरेन्द्र वर्मा
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) किशोरी दास बाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. पश्चिमी हिन्दी की उत्त्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है -
(A) मागधी से
(B) अर्धमागधी से
(C) शौरसेनी से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. 'खड़ी बोली' हिन्दी का प्रथम महाकाव्य है -
(A) प्रियप्रवास
(B) रामचरितमानस
(C) कामायनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. हिन्दी भाषा के अन्तर्गत आने वाली उपभाषाओं की संख्या है -
(A) आठ
(B) पाँच
(C) तीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. "नल से बूँद-बूँद पानी टपक रहा है"। उक्त वाक्य में बूँद-बूँद है -
(A) क्रिया विशेषण
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. "मगही" किस उपभाषा की बोली है -
(A) राजस्थानी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) बिहारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. "मैथिल" बोली के कवि हैं -
(A) विद्यापति
(B) अमीर खुसरो
(C) नंददास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. "अवधी" का लोकप्रिय महाकाव्य है -
(A) मृगावती
(B) रामचरितमानस
(C) मधुमालती
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. य् घ् थ् में कौन सी ध्वनि महाप्राण है -
(A) घ्
(B) थ्
(C) य्
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. किन ध्वनियों को अनुस्वार कहा जाता है -
(A) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(B) स्वर के बाद आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(C) व्यंजन के बाद आने वाली ध्वनियाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. 'ससुराल' शब्द में कौन सा प्रत्यय शब्द प्रयुक्त है -
(A) राल
(B) आल
(C) अल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. किस समास में अन्तिम पद प्रधान होता है -
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. अनेकार्थी शब्द 'टीका' का अर्थ कौन सा नही है ?
(A) पार्श्व
(B) फलदान
(C) तिलक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. कण, चिह्न तथा शून्य किस एक शब्द केे अनेकार्थी हैं ?
(A) पतंग
(B) भाव
(C) भेद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. हिन्दी में हस्व स्वर कौन-सा है ?
(A) अ, इ
(B) उ, ए
(C) ऊ, ऐ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. हिन्दी वर्णमाला में महाप्राण व्यंजन है -
(A) ख. घ
(B) त. द
(C) प, म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी
नोटः- यह सभी प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं । प्रश्न 1 - बाणभट्टस्य गद्ये रीतिरस्ति - पञ्चाली प्रश्न 2- शुकनासोपदेश...
-
लेखक - भवभूति विधा - नाटक प्रधान रस - करुण रीति - वैदर्भी रीति करुण प्रसंगों में और वीर रस के प्रसंगों में गौडी अङ्क - सात उपजीव्य - 1...
-
महाकवि ने वर्णन की दृष्टि से मेघदूत को दो भागों में विभक्त किया है 1. पूर्वमेघ 2. उत्तरमेघ। पूर्वमेघ में अलका के लिए प्रस्थान करने वाले मेघ ...
-
14वीं शताब्दी से 19वीं शताब्दी के मध्य के समय को हिन्दी साहित्य के इतिहास में मध्यकाल के नाम से जाना जाता है। यह कालखण्ड काव्यानुभूति...