संस्कृत साहित्य - गद्य, पद्य एवं नाटक - अधोलिखित ग्रन्थों के निर्धारित अंशों के आधार पर शब्दार्थ, सूक्तियाँ, हिन्दी रूपान्तर, अन्वय, सुभाषित, शब्दों की व्याकरणात्मक टिप्पणी, पात्रों का चरित्र-चित्रण तथा ग्रन्थकर्ता का परिचय - इनसे सम्बद्ध बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा में प्रष्टव्य होंगे ।
- कादम्बरी (शुकनासोपदेश)
- शिवराजविजयम् (प्रथम निःश्वास)
- किरातार्जुनीयम् (प्रथम सर्ग)
- अभिज्ञानशाकुन्तलम् (चतुर्थ अङ्क)
- उत्तररामचरितम् (तृतीय अङ्क)
- मेघदूतम् (सम्पूर्ण)
- नीतिशतकम् (सम्पूर्ण)
व्याकरण - डॉ. बाबूराम सक्सेना कृत संस्कृत व्याकरण प्रवेशिका के आधार पर संज्ञाप्रकरण, सन्धि, समास, कारक, प्रत्याहारों का ज्ञान एवं प्रत्ययों का समान्य परिचय ।
शब्दरूप - अकारान्त, इकारान्त, उकारान्त, ऋकारान्त पुल्लिंग, स्त्रीलिंग एवं नपुंसकलिङ्ग शब्दों का रूप ।
सर्वनामरूप - सर्व, यत्, तद्, किम्, युष्मद्, अस्मद्, इदम्, अदस् सर्वनामों के रूप ।
धातुरूप - भू, गम्, पठ्, पा, भी, श्रु, लभ, हन, दुह, दा, दिव्, जन्, तुद, प्रच्छ्, ब्रू, तथा चुर्, धातुओं के लट्, लोट्, लृट्, लङ् और विधिलिङ् इन पाँच लकारों का रूप ।
संस्कृत संख्या - एक से सौ तक की संख्याओं के संस्कृत- शब्दों का ज्ञान । पूरणी संख्याओं का ज्ञान ।
अनुवाद एवं निबन्ध - हिन्दी वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद । संस्कृत में पत्र लेखन एवं निबन्ध, संस्कृत सूक्तियों का ज्ञान, वाच्य परिवर्तन, अशुद्धि परिमार्जन ।
प्रशिक्षणात्मक-संस्कृत - संस्कृत प्रशिक्षण की दृष्टि से व्याकरण, अनुवाद, गद्य, पद्य आदि की पाठन विधियों का सामान्य परिचय ।
संस्कृत साहित्य का इतिहास - संस्कृत कवियों का सामान्य परिचय, प्रसिद्ध रचनायें एवं रचनाकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें