बुधवार, 3 मार्च 2021

करेंट अफेयर्स

 राष्ट्रमण्डल खेल

मुख्यालय - लंदन

Ø 22 वाँ राष्ट्रमंडल खेल (2022) में इंग्लैण्ड (लंदन के बर्मिंघम) में खेला जायेगा । यह खेल 4 साल बाद खेले जाते हैं । 21 वाँ राष्ट्रमंडल खेल आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 को खेले गये थे । इस खेल में आस्ट्रेलियाई प्रथम स्थान पर इंग्लैण्ड दूसरे स्थान पर तथा भारत तीसरे स्थान पर था । भारत ने 26 स्वर्ण सहित कुल 66 पदक जीते थे ।

Ø वर्तमान में राष्ट्रमंडल की महासचिव महासचिव पेट्रिका स्कॉटलैण्ड हैं ।

Ø पहला राष्ट्रमंडल खेल 1930 में कनाडा में खेला गया । 11 देश – 400 खिलाड़ी – 6 खेल ।

Ø भारत पहली बार 1934 में लंदन में आयोजित खेल में भाग लिया था । जिसमें राशिद अनवान ने कुश्ती (74केजी) में पहला पदक (काँस्य) भारत के नाम किया ।

Ø मिल्खा सिंह ने 1958 में वेल्स में दौड़ में भारत को स्वर्ण दिलाया ।

नोट – मालदीप (फरवरी- 2020) में पुनः राष्ट्रमंडल का सस्य बना । अब फिर से राष्ट्रमंडल में 54 देश हो गये ।

     मालदीप 1982 में राष्ट्रमंडल का सदस्य बना था लेकिन 2016 में सदस्यता छोड़ दी थी। अब 2020 में पुनः सदस्य बन गया ।

( साधारण भाषा में राष्ट्रमंडल – ब्रिटेन ने जिन-जिन देशों में राज किया था उनका समूह।)

(मुख्यालय – दिल्ली – एशियाई खेल अथवा एशियाड)

Ø पहला एशियाई खेल 1951 में दिल्ली में खेला गया । भारत एशियाई खेलों की मेजबानी दो बार की ने दो बार की, एक बार 1951  में और पुनः 1982 में ।

Ø ये भी चार वर्षों में आयोजित किये जाते हैं ।

Ø 18वें एशियाई खेल 2018 में इंडोनेशिया (जकार्ता, पोलम बंग) में खेले गये । (45 देश – 67 खेल) चीन प्रथम, भारत चौथा स्थान ।

Ø 19वाँ एशियाड – ह्वांगह्यू, चीन में 2022 में खेला जायेगा ।

Ø 20वाँ एशियाड – नगोया, जापान में 2026 में खेला जायेगा ।

2021 के सभी लक्ष्य वर्ष

भारत सरकार ने 2024 में जो लक्ष्य रखा है वह निम्नवत हैं -

*कोल इंडिया लिमिटेड ने एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा

*डिजिटल रेडियो लांच करने का लक्ष्य (ट्राई का चेयरमैन डॉ पी डी बघेला)

*भारत को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाना

*हर घर नल से स्वच्छ जल की आपूर्ति

(गोवा पहला ऐसा राज्य है जिसने हर घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया)

Trick- 

एक बिलियन कोयला से चला डिजिटल रेडियो।

हर घर नल से बनी 5 ट्रिलियन इकोनामी।

कोई टिप्पणी नहीं:

शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी

नोटः- यह सभी प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं । प्रश्न 1 - बाणभट्टस्य गद्ये रीतिरस्ति - पञ्चाली प्रश्न 2- शुकनासोपदेश...