हिन्दी-संस्कृत शब्दकोश
![]() |
Add caption |
श्री जगदानंद झा तथा मैंने लॉक डाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए “हिंदी संस्कृत शब्दकोश” का निर्माण किया। इसे प्रो. मदनमोहन झा के सहयोग से गूगल प्ले पर उपलब्ध कराया गया है, जिसका मूल्य मात्र रु. 20 है। यह मूल्य वन टाइम पेमेंट सिस्टम पर आधारित है, अर्थात् आप एक बार खरीद कर हमेशा के लिए इस एप्लीकेशन को अपना बना सकते हैं। इतनी साधारण सी कीमत पर हिंदी-संस्कृत शब्दकोश डिजिटल रूप में मिलना असाधारण सा है। ऐप का इस्तेमाल करते समय कोई परेशानी देखने को नहीं मिलती है और यूजर इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली और सरल है, जिसमें आप किसी भी शब्द को छूने के बाद उसका अर्थ आसानी से देख पाते हैं। यदि आप डिजिटल ऐप की सामान्य से भी कम जानकारी रखते हैं, तब भी आप हिंदी संस्कृत शब्दकोश को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आपका बच्चा कक्षा 5 से 12 तक में से किसी कक्षा में पढ़ रहे हो और आपके पास इन्टरनेट युक्त मोबाइल है तो आप मेरा हिन्दी संस्कृत शब्दकोश डाउनलोड कर उसे देखने के लिए प्रोत्साहित करें । यहां अब आपके तथा आपके बच्चों के लिए घर बैठे हिन्दी का संस्कृत शब्द मिल जाएगा । यह आपका बेहतरीन ट्यूटर है। आपके बच्चे की शिक्षा बाधित न हो इसे ध्यान में रखकर इसे निर्मित किया गया। इसमें देश के जाने-माने विद्यालयों के पाठ्यक्रम को समाहित किया गया है। चाहें किसी भी कक्षा या बोर्ड का पाठ्यक्रम हो, यह सबके लिए उपयोगी है। आपके बच्चों के प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर भी मिलेगा।
मैं यहां कुछ चित्र संलग्न कर रही हूं, जिसके माध्यम से आप शब्दकोश के यूजर इंटरफेस और झा जी द्वारा लिखी प्रस्तावना को पढ़कर शब्दकोश का एक व्यवस्थित परिचय प्राप्त कर पाएंगे।
ऐप डाउनलोड करने के लिए हिन्दी संस्कृत शब्दकोश पर क्लिक करें
![]() |
1 टिप्पणी:
DR . SUNDER SINGH
एक टिप्पणी भेजें