शुक्रवार, 7 मई 2021

रसायन विज्ञान

  •  शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के श्वसन परीक्षण में यातायात पुलिस क्या प्रयोग करती है?- सल्फ्यूरिक अम्ल और पोटेशियम डाई क्रोमेट से निर्मित किट। यदि चालक ने शराब पिया है तो उसका श्वसन परीक्षण करने पर किट से सिरके जैसी गंध आती है ।
  • सर्वाधिक विषैला प्रशीतक है सल्फर डाइऑक्साइड ।
  • कार बैटरी में प्रायः विद्युत अपघट्य होता है सल्फ्यूरिक अम्ल
  • सीसा सांचायक सेल में सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग होता है।
  • अम्ल वर्षा में अधिक सांद्रता होती है वायु में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की।
  • एलपीजी गैस में होते हैं - प्रोपेन या ब्यूटेन
  • केल्गन का उपयोग जल की कठोरता दूर करने में किया जाता है।
  • एल्यूमीनियम हाइड्रोक्साइड का मुख्य उपयोग है अग्निरोधी कपड़े व जल रोधी कपड़े बनाने में तथा पेट कि अम्लता कम करने की दवा बनाने में ।
  • पेट की अम्लता कम करने के लिए एलूलोज गोली दी जाती है यह किसकी बनी होती है-- एल्मुनियम हाइड्राक्साइड की ।
  • क्षारीय मिट्टी में फसल उगाने के लिए जिप्सम का प्रयोग किया जाता है।
  • एस्बेस्टस क्या होता है मैग्नीशियम सिलिकेट।
  • एलुमिनियम सल्फेट का प्रमुख उपयोग होता है कपड़ों की छपाई और आग बुझाने में।
  • शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने हेतु कौन सा पदार्थ औषधि रूप में दिया जाता है फेरस सल्फेट।
  • लोहे के गिलास में बीयर पीने से कौन सा रोग हो सकता है- लौहमयता या सिडेरोसिस अर्थात् शरीर में आयरन तत्व की अधिकता ।
  • धूम्र पर्दे प्रायः किसके वायु में परिक्षिप्त सूक्ष्म कणों के बने होते हैं--टाइटेनियम ऑक्साइड के धूम्र पर्दे युद्ध में छिपने एवं शत्रु को छलने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं ।
  • रासायनिक दृष्टि से सिंदूर क्या है मरक्यूरिक सल्फाइडHgS.. लाल सिंदूर का सूत्र होता है Pb3O4 लेड टेट्रा ऑक्साइड ।
  • सीसे की चीनी या शुगर ऑफ लेड अथवा अकार्बनिक चीनी किसे कहते हैं-- लेड एसीटेट को।
  • तीव्र सीसा(लेड) विषाक्तन को क्या कहते हैं--प्लंबिस्म पेंटर्स कोलिक, सटर्निज्म वह कोलिका पिक्टोनम। 
  • अंतिम स्थाई तत्व कौन सा है सीसा
  • कौन सी धातु ऊष्मा और विद्युत की  कुचालक है - लेड या सीसा।
  • बुलेट या गोली किससे बनाई जाती है - लेड आर्सेनिक मिश्र धातु से।
  • रणनीतिक या स्ट्रैटेजिक धातु कहते हैं- टाइटेनियम को।। इसके अलावा क्रोमियम जर्मीनियम, मैग्नीज आदि धातुओं को भी कहते हैं क्योंकि इनका प्रयोग रक्षा सामग्रियों के निर्माण में किया जाता है।
  • जापान के नगरों हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों में किस रेडियोधर्मी तत्व का प्रयोग किया गया था प्लूटोनियम का।
  • केरल के समुद्र तट पर पाए जाने वाले मोनोजाइट बालू में कौन सी बहुमूल्य धातु पाई जाती है-- थोरियम।
  • सबसे कठोर धातु प्लेटिनम।
  • सबसे कठोर पदार्थ या अधातु हीरा।
  • भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है हाइड्रोजन को।
  • पूरे ब्रह्मांड में या विश्व में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व हाइड्रोजन है।
  • ड्यूटीरियम की खोज यूरे, ब्रिकवेड और मर्फी ने की।
  • जल का विद्युत अपघटन करने पर हाइड्रोजन किस इलेक्ट्रोड पर प्राप्त होती है कैथोड पर।
  • हाइड्रोजन गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है।
  • ऑक्सी हाइड्रोजन ज्वाला मुख्यतः किस कार्य हेतु प्रयुक्त किया जाता है धातुओं को काटने तथा जोड़ने में।
  • द्रवीकृत हाइड्रोजन का उपयोग राकेटों में ईंधन के रूप में किया जाता है।
  • ऑक्सीजन की खोज शीले ने की।
  • सबसे अधिक समस्थानिक किस तत्व के हैं पोलोनियम के।
  • ओजोन परत का सर्वाधिक क्षय कहां हुआ - उत्तरी ध्रुव के ऊपर क्योंकि ओजोन परत के अपघटन कि अभिक्रियाएं निम्न ताप पर होती हैं।
  • CFC का एक ओजोन के कितने अणुओं को अपघटित करता है-- एक लाख
  • संसार में सल्फर का सर्वाधिक उत्पादन संयुक्त राज्य अमेरिका में होता है।
  • मुक्त अवस्था में सल्फर मुख्यतः कहां पाई जाती है ज्वालामुखी क्षेत्रों में।
  • ब्यूटी पार्लर मे मुख्यत:किसका प्रयोग हेयर सेटिंग के लिए किया जाता है सल्फर का।
  • भूपर्पटी पर सल्फर की उपलब्धता का प्रतिशत कितना है - लगभग .0 5%।
  • वल्कनीकरण क्या है-- रबर में सल्फर मिलाकर उसे कठोर बनाना।
  • प्याज की कड़वाहट सल्फर यौगिकों की उपस्थिति के कारण होती है।
  • गंधक का फूल किसे कहते हैं - गंधक के ऊर्ध्वपातन से प्राप्त बारीक चूर्ण को
  • सल्फर की कौन से दो अपरूप रवे दार होते हैं --अल्फा और बीटा
  • प्लास्टिक कोलाइडी और दूधिया सल्फर किस तरह के सल्फर हैं-- नान क्रिस्टल या बेरवादार।
  • प्रतिरूपी तत्व या काउंटरपार्ट एलिमेंट किसे कहते हैं-- वर्ग 15 के तत्वों को या VA उपवर्ग के तत्वों को।। नाइट्रोजन, फास्फोरस, आर्सनिक, एंटिमनी,बिस्मथ।
  • कृत्रिम विधि द्वारा नाइट्रोजन का स्थिरीकरण होता है - हैबर और बर्कलैंड आईड विधियों द्वारा।।
  • वायुयान के टायरों में प्रायः कौन सी गैस भरी जाती है-- नाइट्रोजन। इसके अलावा हीलियम और हाइड्रोजन का मिश्रण भी भरा जा सकता है।
  • फास्फोरस की खोज किसने की है लेवाइजर ने की।
  • मनुष्यों में फास जा नामक रोग किस से होता है-- सफेद या पीले फास्फोरस से।
  • फास जा नामक रोग का लक्षण क्या है ? इसमें जबड़े की हड्डियां गलने लगती हैं।
  • फास्फोरस को पानी में रखा जाता है। क्योंकि हवा से यह क्रिया करके जल उठता है। किंतु पानी से कोई क्रिया नहीं करता।
  • दियासलाई की नोक पर मुख्य रूप से होता है - लाल फास्फोरस।
  • चूहों का विष किससे बनता है-- सफेद फास्फोरस या पोटेशियम साइनाइड या जिंक फास्फाइड से।
  • निरापद दियासलाई की तीलियों पर क्या लगाया जाता है - रेड लेड, पोटैशियम क्लोरेट, एंटीमनी सल्फाइड, लाल फास्फोरस, सल्फर और गोंद का मिश्रण।
  • कौन सी धातु पीने के पानी को बहुत अधिक प्रदूषित करती है आर्सैनिक
  • एल्यूमिनियम फास्फाइड का उपयोग क्या है - इसका उपयोग अनाजों के परिरक्षण में किया जाता है।
  • जैवशैल या बायोराक क्या है --कोयला
  • तापीय विद्युत स्टेशन का प्रमुख गैसीय प्रदूषक क्या है-- सल्फर डाइऑक्साइड जो कि कोयले को जलाने पर निकलता है।।
  • हीरा की कठोरता और वजन मापने हेतु किन मात्रकों का प्रयोग करते हैं-- कठोरता के लिए म्हो और वजन के लिए कैरेट का प्रयोग करते हैं।
  • कृत्रिम हीरा सर्वप्रथम किसने बनाया--मोयासां ने।
  • भारी मशीनों में प्रायः किस स्नेहक का प्रयोग करते हैं ग्रेफाइट का।
  • ग्रेफाइट की संरचना षटकोणीय जालक होती है जबकि हीरे की संरचना समचतुष्फलकीय होती है।
  • काला सीसा या ब्लैक लेड किसे कहते हैं-- ग्रेफाइट को।
  • ग्रेफाइट की 2 परतों के बीच कौन सा बल कार्य करता है-- वांडरवॉल बल ।
  • कुछ ठोस स्नेहक के नाम बताइए--ग्रेफाइट, टंगस्टन डाईसल्फाइड, मालिब्डेब्नम डाईसल्फाइड।
  • लेड पेंसिल ग्रेफाइट की बनी होती हैं उसमें लेड एक भी प्रतिशत नहीं होता।
  • हीरा और ग्रेफाइट के अलावा कार्बन का तीसरा अपरूप - बकमिंस्टरफुलेरीन है। यह 60 कार्बन परमाणुओं का एक गुच्छा होता है जो परस्पर पंचभुज या षटभुज से बने बहु फल की संरचना से जुड़े होते हैं। इसकी खोज क्रोटो, कर्ल और स्माले ने की।
  • ग्राफीन की खोज हेतु किन वैज्ञानिकों को 2010 मेंं भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया-- आंद्रेजीन और नोवोसेलोव को।
  • प्रकृति में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज कौन सा है--क्वार्टज- यह सिलिका का क्रिस्टलीय रूप है।
  • भारत में कोयले का कौन सा किस्म सर्वाधिक उपलब्ध है बिटुमिनस,  लगभग 80% उपलब्ध है।
  • उत्तरी गोलार्ध में कुल कोयले का कितना भाग पाया जाता है - लगभग 90%
  • भूपर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व ऑक्सीजन, सिलिकॉन, एलुमिनियम ।
  • भूपर्पटी पर  सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु एलुमिनियम
  • दो धातुओं में सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती हैं पारा और गैलियम
  • एक अधातु तत्व कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है ब्रोमीन
  • द्रव्य की कौन सी अवस्था विद्युत की सुचालक होती है प्लाज्मा अवस्था।
  • विद्युत धारा का सर्वोत्तम चालक चांदी धातु है इसके बाद तांबा
  • एलमुनियम, जिंक, टिन के आक्साइड उभयधर्मी होते हैं अर्थात क्षारों के साथ अम्ल का काम करते हैं और अम्ल के साथ क्षारों का काम करते हैं।
  • शुद्ध वायु समांगी मिश्रण हैं, मिश्र धातुएं विषमांगी मिश्रण होते हैं, अल्कोहल और जल का मिश्रण समांगी मिश्रण होता है।
  • कोलाइड विलयन विषमांगी होते हैं निलंबन भी विषमांगी होता है।
  • दूध पायस प्रकार का कोलाइडी है जिसमें परिक्षेपण व परिक्षिप्त दोनों ही माध्यम द्रव होता है।
  • एरोसोल- किसी गैस में द्रव या ठोस कणों के परिक्षेपण से बना कोलाइडी विलयन है।
  • बादल किसका कोलाइडी परिक्षेपण है- वायु के परिक्षेपण माध्यम में जल बिंदु का।
  • पनीर और मक्खन जेली प्रकार का कोलाइडी विलियन है इसमें परिक्षेपण माध्यम ठोस व परिक्षिप्त माध्यम द्रव होता है।
  • धूंआ कैसा कोलाइडी विलियन है--ठोस एरोसॉल (गैस में ठोस का परिक्षेपण)।
  • डाल्टन ने अणु को यौगिक परमाणु नाम दिया। जबकि अणु नाम आवोगाद्रो ने दिया।
  • न्यूट्रॉन नाभिक में स्थायी कण हैं। व नाभिक से बाहर अस्थाई व रेडियोधर्मी
  • नाभिक के बाहर स्थित रेडियोधर्मी न्यूट्रॉन की अर्ध आयु 17 मिनट होती है।
  • न्यूट्रिनो और पॉजीट्रॉन स्थाई मूल कण हैं जबकि मेसान या पाई मेसान अस्थाई मूल कण है।
  • थॉमसन का परमाणु मॉडल यानी कि तरबूज मॉडल किन महत्वपूर्ण समस्याओं को सुलझाने में सफल रहा- तापायनिक उत्सर्जनमें,  प्रकाश विद्युत उत्सर्जन एवं आयनीकरण की व्याख्या में। इस माडल में कमी थी- यह अल्फा कणों के प्रकीर्णन का कोई कारण नहीं बता सका ।
  • परमाणु की त्रिज्या नाभिक की त्रिज्या से 100000 गुना अधिक होती है।
  • उत्तेजित अवस्था में इलेक्ट्रॉन कितनी देर ठहरता है 10 की घात (- 8) सेकंड
  • किस परमाणु मॉडल को आधुनिक भौतिकी की आधारशिला कहा जाता है - नील्स बोर के परमाणु मॉडल को।
  • हाइड्रोजन के सूक्ष्म स्पेक्ट्रम की व्याख्या सोमरफील्ड ने की
  • कौन सी एक उपधातु वनस्पतियों में सूक्ष्म पोषक तत्वों के अंतर्गत आती है-- बोरान
  • आर्सेनिक का कौन सा यौगिक अर्धचालक की भांति कार्य करता है-गैलियम आर्सेनाइड।
  • कौन सा जलीय जीव है जिसमें आर्सेनिक का संचय नहीं होता-- मछली में
  • रेडान नामक अक्रिय गैस तत्व की खोज किसने की - डॉर्न ने ।
  • वायुमंडल में आर्सैनिक किस रूप में पाया जाता है - वाष्प रूप में।
  • आर्सैनिक विष के प्रति कम सहनशील पौधे कौन से हैं - धान, प्याज और दलहनी फसलें।
  • आर्सैनिक से जल प्रदूषण होता है ।आर्सेनिक को शंखिया भी कहते हैं।
  • उत्तर प्रदेश के कौन से जिले आर्सैनिक प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित है - बलिया गाजीपुर, वाराणसी।
  • आर्सेनिक युक्त पेयजल की विषाक्तता कम करने का एक उपाय बताइए - आयरन ऑक्साइड लेपित बालू फिल्टरों का उपयोग।
  • पृथ्वी पर मीठे जल का प्रतिशत है - लगभग 3%।
  • पानी की स्थाई कठोरता को कौन उत्तरदाई है?- कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स और सल्फेट्स।
  • भारत में प्रथम जल विलवणीकरण संयंत्र कहां स्थापित किया गया-- कावारत्ती लक्षदीप में 2005 में। 
  • हीरे का 1 कैरेट किसके बराबर होता है - 205.3 मिलीग्राम।
  • कार्बन नैनोट्यूब्स किसने बनाई-सूमियोआईजीमीन जापान।
  • सिलिकॉन की खोज किसने की- बर्जिलियस ने।
  • कार्बोरैंडम या कृत्रिम हीरा जिससे कांच काटा जाता है इसका रासायनिक सूत्र क्या है - सिलीकान कार्बाईड SiC  ।
  • ऑक्सीजन और क्लोरीन की खोज किसने की --शीले  ने।
  • किसने सिद्ध किया कि क्लोरीन कोई योगिक नहीं बल्कि एक तत्व है-- डेवी ने।
  • समुद्री जल में किस तत्व की प्रचुरता होती है-- क्लोरीन की, इसके बाद सोडियम की फिर आयोडीन और ब्रोमीन की ।
  • फोटोग्राफिक प्लेटो में सिल्वर ब्रोमाइड का प्रयोग किया जाता है क्यों??-- क्योंकि यह हाइपो (सोडियम थायो सल्फेट) विलयन में विलेय होता है जिससे फिल्म पारदर्शी हो जाती है ।
  • समुद्री खरपतवार किस तत्व का महत्वपूर्ण स्रोत है - आयोडीन
  • वह हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती है या कांच से रिएक्शन करती है- फ्लोरीन
  • कांच पर लिखने हेतु हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल HF का प्रयोग किया जाता है।
  • क्यूरेटिक अम्ल किसे कहते हैं हाइड्रोजन क्लोराइड HCl को।
  • वायुमंडल में अक्रिय गैसों का कितना हिस्सा होता है - लगभग एक प्रतिशत।
  • कितनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य हो जाती है - लगभग 120 किलोमीटर पर ।
  • वायुमंडल में किस अक्रिय गैस की मात्रा सर्वाधिक होती है आर्गन की।
  • आक्सीजन और हीलियम को किस अनुपात में मिलाकर कृत्रिम श्वसन हेतु रोगी और गोताखोरों को दिया जाता है - 1:4
  • कौन सी अक्रिय गैस सर्वाधिक योगिक बना सकती है --जीनान
  • आधुनिक आवर्त सारणी का आधार परमाणु क्रमांक है ।परमाणु क्रमांक की खोज मोज्ले ने 1913 में की।
  • प्रकृति में उपलब्ध अंतिम तत्व कौन सा है - यूरेनियम परमाणु क्रमांक 92। इसके बाद के सभी तत्व कृत्रिम रूप से बनाए गए हैं, जिन्हें परा यूरेनियम तत्व भी कहते हैं इनका परमाणु क्रमांक 92 से अधिक है।।
  • ग्रेफाइट कार्बन का अपरूप है जो कि अधातु है, किंतु फिर भी यह विद्युत का सुचालक होता है।
  • तीसरे आवर्त के तत्वों को प्रतिरूपी तत्व टिपिकल एलिमेंट कहा जाता है।
  • संक्रमण तत्व डी ब्लॉक के एलिमेंट या बी उपवर्ग और आठवें समूह के तत्वों को कहते हैं।
  • सर्वाधिक घनत्व किस तत्व का होता है-आस्मियम Os
  • धातुओं में सबसे कम घनत्व लिथियम का होता है, किंतु तत्वों में सबसे कम घनत्व हाइड्रोजन का होता है।
  • सबसे कम गलनांक वाली धातु पारा है ।
  • सबसे अधिक गलनांक वाली धातु टंगस्टन है।
  • सर्वाधिक गलनांक वाला तत्व कार्बन है ।
  • सबसे कम गलनांक वाला तत्व हीलियम है।
  • कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव हैं - पारा, गैलियम और सीजिएम।
  • सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ फ्लोरीन है। सर्वाधिक क्रियाशील तत्व फ्लोरीन है।
  • सबसे अपचायक पदार्थ लिथियम हैं।
  • सर्वाधिक क्रियाशील धातु सीजियम है।
  • सबसे बड़े आकार वाला तत्व सीजियम है।
  • सबसे छोटे आकार वाला तत्व हीलियम है।
  • मरकत या पन्ना का मुख्य घटक है-बेरीलियम। पन्ना हरे रंग का रत्न है।
  • क्वार्टज का रासायनिक नाम है सोडियम सिलीकेट
  • एक धातु प्रायः अतिचालकता ग्रहण करती है क्रायोजेनिक ताप अर्थात् अत्यंत निम्न ताप पर।
  • कैल्बेराईट तथा सिल्वेनाइटस किसके अयस्क हैं-- सोना के
  • स्टिबनाइट किस तत्व का अयस्क है-एंटीमनी (Sb) का
  • भर्जन क्या है - अयस्क को वायु की उपस्थिति में उसके गलनांक से कम ताप पर गर्म करना।
  • निस्तापन या कैल्कीनेशन क्या है- अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में उसके गलनांक के नीचे गर्म करना।
  • द्रवित सोडियम का उपयोग नाभिकीय भट्टियों में शीतलक के रूप में किया जाता है।
  • वाशिंग सोडा किसे कहा जाता है - सोडियम कार्बोनेट को -Na2CO3.10H2O।
  • टेट्रा इथाइल लेड नामक अस्फोटन रोधी योगिक बनाने में किस मिश्र धातु का उपयोग किया जाता है - सोडियम लेड मिश्र धातु का।
  • समुद्री जल में कुल घुलनशील ठोस का कितना प्रतिशत सोडियम क्लोराइड होता है - 75%
  • हिम मिश्रण कैसे बनाया जाता है - सोडियम क्लोराइड को बर्फ के साथ मिलाकर।
  • प्रेशर कुकर का निर्माण किस मिश्र धातु से होता है - ड्यूरालुमिन से।
  • फ्लैश बल्बों में क्या होता है - नाइट्रोजन गैस के वायुमंडल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है।
  • मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण कार्नालाइट्स अयस्क के द्वारा किया जाता है।
  • किन धातुओं को मिट्टी के तेल में डुबोकर रखा जाता है - सोडियम और पोटेशियम को।
  • एक वयस्क मनुष्य के शरीर में लगभग कितना मैग्नीशियम रहता है - 25 मिलीग्राम
  • एक वयस्क मानव शरीर में लगभग कितना कैल्शियम होता है - 1200 ग्राम।
  • मैग्नेटाइट, हेमेटाइट और सीडेराइट अयस्कों में लोहे की प्रतिशतता क्रमशः कितनी होती है -- 72%, 70% तथा 48%।
  • लोहे के वेल्डिंग में किस धातु का पाउडर प्रयुक्त होता है - एलमुनियम का पाउडर।
  • लोहे का शुद्धतम रूप है - पिटवा लोहा
  • लोहे का निम्नतम रूप - ढलवा लोहा ।
  • ढलवा लोहा में कार्बन की मात्रा 2 से 4% तक होती है । जबकि पिटवा लोहा में कार्बन की मात्रा 0.1 से 0.2% तक होती है।
  • स्टील इस्पात में कार्बन की मात्रा 0.25 से 1.5% तक होती है।
  • पिटवा लोहे का संक्षारण जल्दी नहीं होता क्यों-- इसकी बाहरी परत पर उपस्थित धातुमल की पतली परत के कारण।
  • इस्पात या स्टील में जंग न लगने पाये इसके लिए क्रोमियम मिलाते हैं।
  • पृथ्वी की परत पर कैल्शियम योगिकों की सहभागिता है -  3.5 प्रतिशत।
  • बालबेयरिंग शाफ्ट व कमानियां आदि प्रायः किस इस्पात से बनाए जाते हैं - क्रोमियम वैनेडियम इस्पात से।
  • शल्यक्रिया के उपकरण  किस इस्पात से बनाए जाते हैं - धब्बा रहित या जंग रोधी इस्पात stainless-steel से।
  • तेज गति से चलने वाले औजार किस इस्पात से बनाए जाते हैं -  टंगस्टन इस्पात से।
  • विद्युत तार बनाने हेतु किस मिश्र इस्पात का प्रयोग करते हैं- निकिल इस्पात का।
  • पेयजल में तांबे का अधिकतम अनुमत सांद्रण कितना है-- 2 मिलीग्राम प्रति लीटर।
  • पेयजल में क्लोरीन का अधिकतम अनुमत सांद्रण कितना है -  0.2 मिलीग्राम प्रति लीटर।
  • मानव शरीर में तांबे की अधिकता से विल्सन रोग हो जाता है।
  • रूबी कांच बनाने में क्यूप्रस आक्साइड का प्रयोग किया जाता है।
  • लिथोपोन क्या है-- जिंक सल्फाइड और बेरियम सल्फेट का मिश्रण, जो रंगाई के कार्य हेतु अत्यंत उपयोगी है।
  • कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए  प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ है --सिल्वर आयोडाइड । इसके अलावा सोडियम क्लोराइड और सूखी बर्फ (ठोस कार्बन डाइऑक्साइड) का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • वायुयान के निर्माण में प्रयुक्त धातु कौन सी है-- पेलेडियम
  • किस धातु का उपयोग फोटोइलेक्ट्रिक सेल में होता है- सेलीनियम
  • रेडियो सक्रिय द्रव धातु कौन सा है फ्रैंशियम
  • पेट के एक्सरे में मील के रूप में किसका प्रयोग होता है - बेरियम सल्फेट का।
  • मतदान वाली स्याही सिल्वर नाइट्रेट से बनती है।
  • तार खींचने योग्य सबसे नमनीय धातु है-- सोना
  • सबसे पतली चादर किस धातु की बनाई जा सकती है --सोने की।
  • सर्प विष विरोधी सुई किस तत्व का योगिक होता है-- सोने का योगिक, आरिक क्लोराइड।
  • रोल्ड गोल्ड या कृत्रिम सोना की उपमा प्रदान की जाती है-- 90% तांबा व 10% एलमुनियम के मिश्रण को।
  • झूठा सोना कहते हैं- आयरन पाइराईट्स को।
  • सोने के लेपन में विद्युत अपघट्य के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है-- पोटेशियम ओरिसायनाइड।।
  • 18 कैरेट सोने में शुद्ध सोने का अनुपात होता है - 75%
  • क्विकसिल्वर किसे कहते हैं - पारे को।
  • बुलेट प्रूफ खिड़की बनाने के लिए या बुलेट प्रूफ कांच बनाने के लिए पॉलीकार्बोनेट का प्रयोग किया जाता है ।
  • बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए पटलित कांच या लैमिनेटेड कांच(केवलर) का प्रयोग किया जाता है।
  • रोडेंटिसाइड रसायन का प्रयोग किया जाता है - चमगादड़ और चूहों के नियंत्रण में।
  • एल्यूमिनियम फास्फाइड का प्रयोग किया जाता है - कीटनाशक के रूप में।
  • वाहन जनित प्रमुख प्रदूषक कौन से हैं - कार्बन मोनोऑक्साइड और शीशा (लेड)।
  • प्राथमिक वायु प्रदूषक क्या होते हैं, वे वायु प्रदूषक जो प्रदूषक सीधे हवाई में जहां मिलते हैं जैसे कार्बन डाई ऑक्साइड कार्बन मोनो ऑक्साइड सल्फर डाइऑक्साइड आदि।
  • द्वितीयक वायु प्रदूषक क्या होते हैं जो प्राथमिक व प्रदोष को तथा साधारण वातावरणीय पदार्थों की क्रिया के फल स्वरुप उत्पन्न होते हैं जैसे ओजोन और पराक्सी एसिटिल नाइट्रेट ।
  • बेंजीन के कारण किस रोग की संभावना अधिक रहती है - रक्त कैंसर
  • वायु प्रदूषक के सर्वोत्तम सूचक कौन होते हैं - लाइकेन। लाइकेन, शैवाल और कवक से मिलकर बने होते हैं यह सहोपजीवता का एक अच्छा उदाहरण है।
  • इटाई इटाई रोग कैडमियम के कारण होता है।
  • ब्लू बेबी सिंड्रोम रोग नाइट्रोजन डाइऑक्साइड no2 के कारण होता है।
  • ब्लैक फुट रोग का कारक है - आर्सैनिक As..
  • विल्सन रोग किसके कारण होता है - तांबा (कापर)..
  • नाखून पॉलिश रिमूवर है - एसीटोन
  • जिस प्लास्टिक्स पॉलीमर से कंधे खिलौने कटोरे आदि बनाए जाते हैं उसका नाम है - पॉली स्टाइरीन
  • RDX का एक नाम और है - साइक्लोनाइट
  • कार्डाइट, ब्लास्टिंग जिलेटिन, डायनामाइट तथा एमाटोल विस्फोटकों में से किसमें नाइट्रोग्लिसरीन एक आवश्यक संगठन के रूप में नहीं पाया जाता - एमाटोल में ।
  • खोई का प्रयोग कागज निर्माण में किया जाता है।
  • बृहस्पति ग्रह के वायुमंडल में मेथेन उपस्थित है।
  • जहरीली शराब मैथिल अल्कोहल की बनी होती है तथा पेय शराब एथिल अल्कोहल की बनी होती है।
  • कौन सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है - इथेफान
  • छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है - मेथेन
  • सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता है - न्यूक्लिक एसिड फिर प्रोटीन।
  • कच्ची चीनी को रंग विहीन यानी सफेद करने हेतु किस चारकोल का प्रयोग किया जाता है - एनिमल चारकोल
  • मोमबत्ती में प्राय: पैराफिन मोम और स्टेयरिक एसिड होती है।
  • मैग्नीशियम का उपयोग आतिशबाजी के लिए भी किया जाता है।
  • अग्निशमन वस्त्र किस से बनाए जाते हैं - एस्बेस्टास जो कि कैल्शियम और मैग्नीशियम से बना होता है।
  • मिल्क ऑफ मैग्नीशिया मैग्निशियम हाइड्रक्साइड को कहते हैं।
  • सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान जल का होता है।
  • पायरेक्स कांच अधिक सामर्थ्य के लिए उत्तरदाई है - बोरेक्स।
  • आधुनिक चर्म शोधन उद्योगों में ऐसी कौन सी भारी धातु पाई जाती है जो विषैली होती है-- क्रोमियम
  • प्लेटिनम, सोना लोहा टंगस्टन में से भी अधिक कठोर धातु है। प्लेटिनम को सफेद सोना भी कहते हैं।
  • आधुनिक शक्तिशाली चुंबक किस से बनते हैं - एलुमिनियम कोबाल्ट और निकिल की मिश्र धातु से
  • ऑयल आफ विट्रियोल किसे कहते हैं सल्फ्यूरिक अम्ल को।
  • धातुओं के सल्फेट के कारण पानी के स्थाई खारेपन को दूर किया जा सकता है - जियोलाइट्स के द्वारा ।
  • विद्युत चालकता का अवरोही क्रम है - चांदी, तांबा, एलमुनियम, इस्पात।
  • निम्न धातुओं के घनत्व का सही आरोही क्रम है -- तांबा, सीसा, सोना, प्लैटिनम।
  • एलुमिनियम के अयस्क है - डायस्पोर, क्रायोलाइट, बॉक्साइट, कोरंडम, कोल्डस्पार
  • कृत्रिम प्रक्षालक कठोर जल में अधिक झाग बना सकते हैं।
  • अपमार्जन किया डिटर्जेंट जल का पृष्ठ तनाव घटा देते हैं तथा मैले कपड़ों से सरलता पूर्वक तेल वा मैल हटा देते हैं।
  • एप्सम लवण (मैग्नीशियम सल्फेट) का प्रयोग कहां होता  है-- रेंचक (purgative) ।
  • धूम बम बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है-  फास्फोरस
  • कांच होता है - अतिशीतित द्रव।
  • फिलॉस्फर वूलल या यशदपुष्प का रासायनिक नाम है - जिंक ऑक्साइड। जिंक ऑक्साइड कॉस्मेटिक पाउडर और क्रीमों में पड़ता है।
  • पेयजल में अवशिष्ट क्लोरीन की अनुमति सांद्रता मिलीग्राम पर लीटर में है 0.2 ।
  • पानी से लोहा तथा मैगनीज किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं-- क्लोरीनीकरण द्वारा
  • समुद्र के पानी से कौन सी धातु निकाली जाती है - एलुमिनियम
  • वह धातु कौन सी है जो अपने ही ऑक्साइड की पर से सुरक्षित हो जाती है - एलमुनियम
  • हीरे का 1 कैरेट 200 मिलीग्राम के बराबर होता है।
  • टिंक्चर आयोडीन किसमें आयोडीन का घोल है--पोटैशियम आयोडाइड..।
  • ग्रेफाइट में परतों को एक दूसरे से मिला कर रखा जाता है वांडर वाल्स बलों द्वारा
  • मुक्त अवस्था में पाई जाने वाली धातुएं हैं क्रमशः तांबा चांदी प्लैटिनम सोना।
  • हेमेटाइट और मैग्नेटाइट लोहे के एस का है मैग्नेटाइट में 72% लोहा होता है।
                              By Rahul Gupta

कोई टिप्पणी नहीं:

शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी

नोटः- यह सभी प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं । प्रश्न 1 - बाणभट्टस्य गद्ये रीतिरस्ति - पञ्चाली प्रश्न 2- शुकनासोपदेश...